Agnipath Scheme 2022 सेना में 4 साल की नौकरी, 6.9 लाख तक का सालाना पैकेज, ऑनलाइन आवेदन, age limit, विशेषताएं |

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 | अग्निपथ योजना | Agneepath Yojana army | Agneepath Yojana 2022 | agneepath scheme | अग्निपथ प्रवेश योजना | अग्निपथ योजना क्या है | Agneepath age limit | Agneepath Yojana in Hindi | Agneepath Yojana recruitment 2022 | agneepath Yojana eligibility | अग्नीपथ योजना ऑनलाइन आवेदन

हमारे देश में कई नागरिक ऐसे हैं जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा अग्नीपथ योजना लांच की गई है। इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिकों को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। इस लेख में आपको अग्निपथ योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। आप इस लेख को पढ़कर Agneepath Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको इस योजना की चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो आइए जानते हैं क्या है अग्निपथ योजना और कैसे इस योजना का लाभ प्राप्त करें।


Agneepath Yojana 2022

भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से वह सभी देश के युवा जो भारतीय सेना में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपना सपना पूरा कर सकते हैं। Agneepath Yojana 2022 के माध्यम से भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना है, मैं बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी। यह भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी। इस योजना को आरंभ करने की घोषणा defence minister राजनाथ सिंह एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा।

अग्निपथ योजना को मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में प्रदान की गई है। सरकार द्वारा इस योजना को launch करने का निर्णय 14 June 2022 को लिया गया। यह योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश की सुरक्षा को भी इस योजना के संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा। सेना के तीनों chief द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस योजना को आरंभ करने से पहले योजना का projection भी प्रदान किया गया था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सेना भर्ती में बढ़े बदलाव करते हुए अग्नीपथ भर्ती योजना 2022 का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत सेना में 4 सालों के लिए युवाओं की भर्ती कराई जाएगी, साथ ही इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। सरकार की ओर से यह कदम सेना की ओसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस योजना के तहत भारतीय सेनाओं में 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी जिसके बाद कुछ सैनिकों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर बरकरार रखा जाएगा और बाकी को रिटायर कर दिया जाएगा। यह भर्ती तीनों सेनाओं के लिए की जाएगी जिसके लिए पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही सेना की 4 साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए और अवसर दिए जाएंगे।

Agneepath Yojana का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती करना है। जिससे कि उन सभी देश के युवाओं का सपना पूरा हो सके जो सेना में भाग लेना चाहते हैं। इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश की सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सकेगा। अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 वर्षों के लिए युवाओं की नियुक्ति की जाएगी  जिसमें उनको सेना की highskill training प्रदान की जाएगी। इस training के माध्यम से वह प्रशिक्षित एवं अनुशासित बन सकेंगे। यह योजना देश की बेरोजगारी दर को घटाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश के नागरिक इस योजना के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस योजना के संचालन से जवानों की औसतन उम्र घटकर 26 साल की हो जाएगी। इसके अलावा इन सभी युवाओं में से 25% नौजवानों को सेवा में रख भी लिया जाएगा।




यह भी पढ़ें-Delhi Free Coaching Scheme 2022

National Scholarship Portal 

Key Highlights Of Agneepath Yojana 2022

योजना का नामAgneepath Yojana
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्ययुवाओं को सेना में भर्ती करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
आवेदन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु17.5 से 21 वर्ष
साल2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

अवधि पूरी होने पर प्रदान की जाएगी 11 लाख से अधिक की राशि

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए नौजवानों की करलायकाल को अवधि पूरी होने के पश्चात रक्षा बलों द्वारा सैनिकों को आगे सेवा में भी रखा जा सकता है। अधिकांश सैनिकों को तीन चार साल के अंत में duty से मुक्त कर दिया जाएगा एवं उनको आगे रोजगार के अवसर के लिए सशक्त बलों से सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा corporate company भी ऐसे प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवाओं को नौकरी प्रदान करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन सभी नौजवानों में से लगभग 25% नौजवानों को सेवा में रख लिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 17.5 साल से 21 वर्ष तक के नौजवानों को सेना में रखा जाएगा।    

Agnipath Bharti Yojana Vacancy Details

Force1st & 2nd Year3rd Year4th Year
Indian Army40,00045,00050,000
Indian Airforce3,5004,4005,300
Indian Navy3,0003,0003,000

Agnipath Bharti Yojana 2022 Salary

Agnipath Bharti Yojana 2022 Salary



अग्नीपथ भर्ती योजना 2022 के प्रमुख बिंदु-

योजनाअग्निपथ भर्ती योजना 2022
उद्देश्यभारतीय युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश सेवा का मौका देना
शुरुआतभारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा
साल2022
सैलरी30 से 40 हजार रुपए प्रतिमाह
योग्यतादसवीं एवं 12वीं पास
कार्यकाल4 साल तक
आयु सीमा17.5 से 21 साल
सेवा निधि पैकेज10 से 12 लाख रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन अथवा ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटjoininnarmy.nic.india

यह भी पढ़ें-वाइब्रेंट विलेज परियोजना 2022

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 की विशेषताएं-

अग्निपथ सैनिकों, वायु सैनिकों तथा नौसैनिकों के नामांकन के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता आधारित भर्ती योजना है। अग्निपथ योजना की विशेषताएं निम्नलिखित हैं-

  • ✅ अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरो को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा, उसके बाद उन्हें सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। सेवा से मुक्त होने के बाद उन्हें आगे के रोजगार के लिए सेना द्वारा मदद दी जाएगी।
  • ✅ इस योजना के तहत लगभग 75 पर्सेंट जवानों को सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। शेष 25 परसेंट जवानों को आगे सेना की नौकरी पर रखा जाएगा हालांकि यह तभी सफल होंगे जब उस समय सेना की भर्ती निकाली गई हो।
  • ✅ अग्नीपथ भर्ती योजना 2022 के तहत चयनित अग्नि वीरों को 10 सप्ताह से लेकर 6 महीने की बेसिक ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • ✅ इस योजना के माध्यम से सशस्त्र बलों को युवाऔं की प्रोफाइल तैयार करने का मसौदा तैयार हो रहा है। इससे युवाओं को नई-नई तकनीकों में ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • ✅ अग्निपथ स्कीम में शामिल 100 परसेंट युवा उम्मीदवार नियमित संवर्ग में नामांकन के लिए बतोर वालंटियर आवेदन कर सकते हैं इससे उनका पारदर्शी मूल्यांकन होगा। इसमें सिपाहियों, एयरमैन तथा सेलर्स का नामांकन होगा।
  • ✅ अग्नीपथ योजना के तहत चयनित अग्नि वीरों को पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं होगा। यह भी पढ़ें




अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के लाभ-

अग्नि पथ योजना को लांच करते समय रक्षा मंत्री श्रीमान राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों में भारतीय रक्षा बलों को मजबूत व आधुनिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। भारतीय सेना को विश्व स्तरीय और आधुनिक बनाने के लिए अग्निपथ भर्ती योजना 2022 की शुरुआत की गई है। इस योजना के जरिए देश की सुरक्षा को मजबूत करने के साथ युवाओं को सेना में सेवा का मौका प्रदान करना है। अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के लाभ निम्नलिखित हैं-

अग्निपथ योजना से भारतीय सेना को लाभ-

अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय सेना को जोशीले, बहादुर सैनिकों की प्राप्ति होगी। इससे युद्ध के समय भारतीय सेना को युवाओं तथा सीनियर्स के संतुलन का लाभ प्राप्त होगा। इन सैनिकों के सेवा मुक्त होने पर भविष्य में किसी युद्ध जैसी आपात स्थिति के लिए यह ट्रेंड सैनिक काफी काम आएंगे तथा भारतीय सेना के रक्षा खर्चे में भी बचत होगी जिससे भारतीय सेना इस बजट को सेना के के आधुनिकरण में खर्च कर सकती है

अन्य लाभ-

  • ✅अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती अग्नि वीरों में देश प्रेम की भावना की जागृति होगी तथा उनमें देश व सेना के प्रति सम्मान भी बढेगा।
  • ✅ भारत सरकार को अग्निपथ भर्ती योजना 2022 से काफी आर्थिक बचत होगी इस बचे पैसे का इस्तेमाल सेना के आधुनिकरण में खर्च कर सकती है
  • ✅ अग्नि पथ भर्ती योजना 2022 से तैयार अग्निवीर आत्मनिर्भर बनेंगे एवं देश के जीडीपी में योगदान देंगे तथा वह अपने स्किल का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए देश के अन्य क्षेत्रों में योगदान दे सकते हैं।
  • ✅ अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के तहत नियुक्त अग्निवीरों को तीनों सेनाओं के स्थाई सैनिकों की तरह ही अवार्ड, मेडल तथा इंश्योरेंस भी प्रदान होगा।
  • ✅ इस योजना के तहत भविष्य में महिलाओं को भी समान अवसर प्रदान होगा। इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं में सैनिक अनुशासन, शारीरिक योग्यता तथा बेहतर नागरिक बनने की क्षमता हासिल होगी।
  • ✅ इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त अग्निवीर सैनिक गुणों से भरपूर, सशक्त, मजबूत तथा कुशल युवाओं द्वारा राष्ट्र का निर्माण सुनिश्चित होगा।

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के लिए योग्यता (qualification)

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने के लिए युवाओं को निम्न योग्यता वाला होना चाहिए-

  • युवा को 10वीं अथवा 12वीं पास होना चाहिए।
  • युवाओं की आय साडे 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए ।
  • वाह भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • युवाओं को शारीरिक रूप से पूर्ण रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

अग्निपथ भर्ती योजना में रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आर्थिक पैकेज एवं प्राप्त लाभ के बारे में आगे बताया गया है इसलिए लेख को आगे पढ़ते रहें। 

यह भी पढ़ें-सीएम सारथी योजना 2022

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के लिए इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट-

  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मार्कशीट 10th 12th
  • ईमेल आईडी
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • फोटो

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 से जुड़ी मुख्य बातें

  • Agnipath Bharti Yojana 2022 के तहत सेना में 4 साल तक सेवा देने वाले युवकों को अच्छे वेतन के साथ सेवा निधि पैकेज मिलेगा ।
  • इस योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा, चौथे साल तक यह पैकेज 6.92 लाख का हो जाएगा इसके अतिरिक्त अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
  • 4 साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.71 लाख की सेवा निधि दी जाएगी जिस पर कोई भी टैक्स लागू नहीं होगा।
  • यदि कोई अग्निवीर सेवा के दौरान बलिदान होता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि के साथ ही 1 करोड़ रुपए और बाकी नौकरी का वेतन मिलेगा ‌‌।
  • यदि कोई सैनिक सेवा के दौरान दिव्यांग हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए के साथ बाकी नौकरी का वेतन मिलेगा।
  • अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले युवकों को 10 हफ्तों से लेकर 6 महीने तक की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • 10वीं एवं 12वीं पास कर सकेंगे Agnipath Bharti Yojana 2022 के लिए आवेदन
  • यह भर्ती पूरे देश में मेरिट के आधार पर होगी जो भी लोग इस भर्ती परीक्षा में चयनित हो गए उन्हें 4 साल के लिए नौकरी मिलेगी।

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 से जुड़ी वेबसाइट

ऑफिशियल वेबसाइटJoinindianarmy.nic.in
ऑफिशियल वेबसाइटjoinindiannavy.nic.in
ऑफिशियल वेबसाइटCareerIndianairforce.cdac.in
टेलीग्राम लिंकhttps://t.me/studykalam

यह भी पढ़ें-Manav Garima Yojana 2022

FAQ-

प्रश्न-अग्निपथ भर्ती योजना 2022 क्या है ?

उत्तर- यह योजना रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत की तीनों सेनाओं में अग्नि वीरों को 4 साल तक के लिए भर्ती करने के लिए शुरू की गई है।

प्रश्न- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 में आयु सीमा क्या है ?

उत्तर- अग्निपथ भर्ती योजना में age limit 17.5 साल से 21 साल के बीच रखी गई है।

प्रश्न- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 में क्वालिफिकेशन क्या है ?

उत्तर-इस योजना के तहत भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन 10वीं एवं 12वीं पास रखी गई है।

प्रश्न- अग्नीपथ योजना में 4 साल बाद सेवा निधि कितनी प्राप्त होगी ?

उत्तर- 10 से 12 लाख रुपए

प्रश्न- अग्निपथ योजना में प्रवेश प्रक्रिया किस प्रकार होगी ?

उत्तर- इस योजना के तहत प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ