BRO Recruitment 2022 : Notification Out for 876 Posts

In this article you get to know about BRO Recruitment 2022, Notification Out for 876 Posts  For more information about BRO Recruitment 2022 read the full article.




BRO MSW Recruitment 2022: बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की ओर से स्टोर कीपर टेक्निकल और मल्टी स्किल्र्के पदों पर बंपर वैकेंसी जारी हुई है. रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले इस संगठन में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का शानदार अवसर सामने आया है. इस वैकेंसी के मुताबिक कुल 876 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BRO की ऑफिशियल वेबसाइट- bro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इसमें (BRO Vacancy 2022) आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख लेना चाहिए

BRO Recruitment 2022: ओवरव्यू

BRO ने आधिकारिक वेबसाइट पर BRO Recruitment 2022 जारी किया है. BRO Recruitment 2022 के माध्यम से जारी 876 रिक्तियों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति है. नीचे दी गई तालिका से सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित की जाने वाली BRO Recruitment 2022 अधिसूचना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण विवरणों पर एक नज़र डालें. जैसे ही हम भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे, विवरण अपडेट किया जाएगा.

 यह भी पढ़ेंअग्निपथ भर्ती योजना 2022


BRO Recruitment 2022: सीमा सड़क संगठन में 876 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, सीमा सड़क संगठन में 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए 876 पदों पर नौकरियां निकाली गई है. जिसमें आपकी सैलरी 63200 रुपए तक हो सकती है.

पोस्ट का नामस्टोर कीपर टेक्निकल/मल्टी स्किल्ड वर्कर भर्ती 2022
परीक्षा कराने वाली संस्थाबॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन
कुल पद876
जॉब लोकेशनऑल इंडिया
आवेदन की आखरी तिथि11-07-2022
मोड ऑफ अप्लाईऑफलाइन
कैटेगरीकेंद्र सरकार की नौकरी
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://bro.gov.in/



यह भी पढ़ेंउत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना 2022 


BRO Recruitment 2022 रिक्तियां

BRO Recruitment 2022 के माध्यम से कुल 876 रिक्तियों की घोषणा की गई है. उम्मीदवार नीचे दिए गए सारणीबद्ध BRO Recruitment 2022 के श्रेणीवार विश्लेषण की जांच कर सकते हैं-

Post NameGENOBCEWSSCSTTotal
Multi-Skilled Worker (Driver Engine Static)164177189050499
Store Keeper Technical157103385326377


यह भी पढ़ेंसीएम सारथी योजना 2022

BRO Recruitment 2022- आयु सीमा

  • बहु कुशल कार्यकर्ता –  18 से 25  वर्ष
  • स्टोर कीपर तकनीकी– 18 To 27 Years
  • केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों या आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के लिए सामान्य उम्मीदवारों के मामले में 40 वर्ष तक और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के मामले में 45 वर्ष तक की छूट.


बीआरओ भर्ती 2022 पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10वीं या 12वीं पूरी होनी चाहिए. आवेदकों के पास प्रासंगिक दायर में न्यूनतम कार्य अनुभव होना चाहिए.

बीआरओ भर्ती 2022 वेतन

पद के लिए प्रति माह सैलरी 18,000 से 63200 रुपए है 

बीआरओ भर्ती 2022 आवेदन शुल्क

पूर्व सैनिकों सहित सामान्य उम्मीदवार और ईडब्ल्यूएस 50/- रुपये का शुल्क जमा करना होगा.

अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी 50/- रुपये का शुल्क तय किया गया है.

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

कैसे करें बीआरओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन

  • उम्मीदवार bro.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज में “व्हाट्स न्यू” विकल्प को चेक करें.

  • फिर वहां 2022 रिक्तियों के लिंक पर क्लिक करें.

  • पात्रता मानदंड और अन्य विवरण देखें.

  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आवश्यक विवरण भरें.

  • आवेदन पत्र के साथ संबंधित दस्तावेज लगाएं.

  • उसके बाद उसको इस पते पर भेज दें: कमांडेंट जीआरईएफ सेंटर, दिघी कैंप, पुणे- 411 015 


BRO Recruitment 2022- परीक्षा पैटर्न

दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा BRO Recruitment 2022 के माध्यम से आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं.

TradeTrade TestMarks
MSW Driver Engine Static
  • Identification of engine parts of Static Engines
  • Identification of oils / lubs
  • Identification of tools, eqpts [25 Marks]
100
Store Keeper TechnicalNIL100

F.A.Q Related to BRO Recruitment 2022

Q. बीआरओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे किया जायेगा?

Ans. बीआरओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन ऑफलाइन किया जायेगा पूरी जानकारी ऊपर पढ़े

Q. बीआरओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन की आखरी तिथि क्या है?

Ans. बीआरओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन की आखरी तिथि 11-07-2022

यह भी पढ़ें

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना 

Manav Garima Yojana 2022

Delhi Free Coaching Scheme 2022

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ